Food

ताजा खबर

सीमेंट से भरे ट्रक में अवैध डोडा पोस्त परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार

 



नाकाबंदी के दौरान पुलिस की कार्रवाई, सीमेंट ट्रक में भरा 979 किलो डोडा पोस्त जब्त दो आरोपी गिरफ्तार। 


सिणधरी(बाड़मेर):सिणधरी क्षेत्र के पायला कल्ला सरहद में मुखबिर की सूचना के आधार पर बाड़मेर पुलिस स्पेशल टीम व सिणधरी आरजीटी पुलिस थानाधिकारी ने  नाकाबंदी के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सीमेंट से भरे ट्रक से 9 क्विंटल 79 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया।आरजीटी थानाधिकारी भाखरराम  ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिलने पर नाकाबंदी के दौरान सीमेंट से भरे ट्रक को रुकवाया गया साथ ट्रक चालक व खलासी से गहन पूछताछ करने के दौरान उसकी बातों पर संदेह होने पर ट्रक की तलाशी ली, तलाशी के दौरान तो सीमेंट के कट्टों के बीच प्लास्टिक के बोरों में 979 किलो अवैध डोडा पोस्त रखा पाया गया। इस पर पुलिस ने सरली  गांव निवासी ट्रक चालक ओमप्रकाश पुत्र अमेदाराम व खलासी सुरेशकुमार पुत्र बाबुराम  को गिरफ्तार किया।



वही पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की। नाकाबंदी टीम में आरजीटी थानाधिकारी भाखरराम, जेठाराम सहायक उपनिरीक्षक  आईदानराम,   मनोहरलाल,उदाराम,  रामाराम,  कमल डूडी  व स्पेशल टीम में  पन्नाराम सहायक उपनिरीक्षक,  प्रेमाराम,  किशोरकुमार और मेहाराम कार्रवाई मे  शामिल थे। वही अवैध तस्करी से जुड़े मामले की जांच बालोतरा थानाधिकारी निरंजन प्रतापसिंह कर रहे है। वही आपको बता दें कि सिणधरी से गुजरने वाले मेगा हाईवे के रास्ते मादक पदार्थों की तस्करी के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं, अवैध शराब व अन्य मादक पदार्थों को गुजरात पहुंचाने के लिए भी तस्कर इसी रास्ते का उपयोग करते रहते हैं, वही डोडा पोस्ट बाड़मेर तक पहुंचाने के लिए इसी रास्ते से पहुंचते हैं  गुड़ामालानी, धोरीमना, सिणधरी सहित क्षेत्र में अवैध तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं।