Food

ताजा खबर

सिवाना में 26 अक्टूम्बर को श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन की बैठक

श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन की 26 अक्टूम्बर  बैठक

 

 

सिवाना(बाड़मेर)सिवाना कस्बे के कल्ला राय मलोत राजपूत छात्रावास में 26 अक्टूम्बर को दोपहर 12.15 बजे श्री क्षात्र पुरूषार्थ फाउंडेशन की बैठक आयोजित होगी । श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के स्थानीय प्रतिनिधि जितेंद पाल सिंह गुड़ानाल ने बताया कि बैठक फाउंडेशन के समन्वयक रेवन्त सिंह पाटोदा के निर्देशन में होगी ।


बैठक में सिवाण,समदडी,कल्याणपुर,बालोतरा,पादरू व सिणधरी क्षेत्र के राजपूत समाज के लोग मौजूद रहेंगे । बैठक में श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन की कार्यप्रणाली व स्थापना की उद्देश्यों ओर फाउंडेशन द्वारा  समाजहित में किए जा रहे कार्यो की भी जानकारी दी जाएगी ।