Food

ताजा खबर

हर्षित महोत्सव का आयोजन हुआ

बालोतरा
मणिद्वीप अध्यात्म व मंत्री परिवार द्वारा सन् 2007 से प्रतिवर्ष की तरह हर्षित जन्मोत्सव मनाया गया । बाडमेर जिला प्रभारी जितेन्द व आरती ने बताया कि हर्षिता ने हर्षित को अध्यात्म भाई बनाया है , उसी तरह हम भी अपने दिव्य माता पिता ईश्वर , भैया नन्दकिशोर , हर्षित पर अटूट श्रद्धा व विश्वास रख कर गृहस्थ जीवन में भी सच्ची खुशी व आनन्द प्राप्त कर सकते हैं । इस अवसर पर हर्षिता मंत्री ने बताया कि ने बताया कि आज हर्षित महोत्सव हम सभी को यह संदेश देता है कि हम भी सांसारिक रिश्तों के साथ साथ चैतन्य रिश्ते रखकर अपने जीवन का कल्याण कर सकते हैं । 

समाजसेवी सुरंगीलाल ने बताया कि सांसारिक आनन्द के साथ साथ युगप्रवर्तक नन्दकिशोर शारदा की नवीन बुद्धि विवेक योग साधना पद्धति से आध्यात्मिक चेतना का विकास कर अपना जीवन सार्थक कर सकता है ।

 हर्षित महोत्सव के पावन अवसर पर रामनारायण मंत्री , भंवर भंसाली , भवानी राठी , दिनेश अल्का डागा , आरती जितेन्द्र मंत्री , तुषार हर्षिता डागा , नीलम , रितिका पुगंलिया , रामेश्वर तारा राठी , पवनी भंडारी , रेखा प्रवीण डोसी ,, भगवती अशोक मानधना , शोभा जयन्तीलाल रांका , संतोष किशन भाटी , रितु अनिल जिंदल , मीना प्रवीण भंसाली , बबिता विजय भंसाली , नीतु पीयूष सालेचा , देवराज चौपडा , निर्मला संजय सालेचा , नरेश वैद , कांतिलाल , रंजीत कुवाड , नैनमल तातेड , पदम सिंधवी , अमीचंद बागरेचा व जसोल बालोतरा वी क्लब सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया ।