Food

ताजा खबर

मंत्री ने मेला व्यवस्थाओं का लिया जायजा, किए बाबा की समाधि के दर्शन


अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने ली रामदेवरा मेला व्यवस्थाओं की बैठक,मेले के दौरान मेलार्थियों के दर्शन के लिए बेहतर व्यवस्थाएं कराने के दिए निर्देश


शाइन टुडे@ जैसलमेर न्यूज: अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ्, उपनिवेशन, कृषि, सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री शाले मोहम्मद ने शनिवार को जग विख्यात रामदेवरा मेला-2022 के लिए मेलार्थियों के लिए की गई व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के सम्बन्ध में मेला व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों एवं मन्दिर समिति के पदाधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत रामदेवरा में बैठक ली। 

बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत, युआईटी सचिव एवं जिला मेला समन्वयक सुनिता चौधरी, मेला अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी पोकरण राजेश कुमार, उपखण्ड अधिकारी भणियाणा ओमप्रकाश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह, सरपंच रामदेवरा समुन्द्र सिंह तंवर के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

मेले के दौरान सुरक्षा के हो पुख्ता प्रबन्ध
अल्पसंख्यक मामलात् ने कहा कि मेला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं मन्दिर समिति को लाईन में खड़े मेलार्थियों के लिए ऐसी व्यवस्था करें कि वे कम से कम समय में बाबा की समाधि के दर्शन कर सकें एवं यह सुनिश्चित करें कि मेले के दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना घटित न हो। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिए। 

किए समाधि के दर्शन, मेला व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री ने रामदेव जी की समाधि के दर्शन किए। उन्होंने देश एवं प्रदेश में खुशहाली की मंगल कामना की। इसके पश्चात उन्होंने मेले में अब तक की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान बाबा रामदेव मन्दिर समिति द्वारा मन्दिर पहुंचने पर मंत्री का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
इन्होंने दी जानकारी
जिला मेला समन्वयक सुनिता चौधरी एवं मेला अधिकारी राजेश कुमार ने विभिन्न विभागों द्वारा मेले के दौरान अब तक की गई व्यवस्थाओं की पूरी जानकारी दी।