Food

ताजा खबर

बीमार गाय का इलाज करवाकर गौशाला में पहुँचाई




सिवाना, कस्बे के अर्जियाना ग्राम पंचायत का राजस्व गांव लुदराड़ा में एक बीमार व कमजोर गाय इस  कड़ी धूप में बैठी हुई मिली। जिनकी जानकारी लुदराड़ा गांव के मोती राम भील व सवा राम भील ने गौ भक्त शांति देवी पत्नी भागीरथ जी गोदारा को दी। सूचना मिलते ही शांति देवी गोदारा ने तुरंत डॉक्टर को बुलाकर गाय के इलाज की व्यवस्था की गई। उस आवारा गौ माता की सूचना मिलते ही अपने वाहन के माध्यम से  उस बीमार गौ माता को गौशाला तक ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की ।कामधेनु सेना के सिवाना तहसील महासचिव व गौ भक्त शांति देवी व भागीरथ जी गोदारा, तहसील प्रवक्ता खुशाल रायगुरु, कामधेनु सेना के अर्जियाना ग्राम मीडिया प्रभारी खेताराम गर्ग,  इंद्रेश सेन, बिजलिया कामधेनु सेना के कर्मठ कार्यकर्ता अमराराम सेन व लुदराड़ा से कानसिंह राजपुरोहित, सवाराम भील, और मोतीराम भील ने मिलकर उस बीमार का इलाज करवा कर नजदीकी गौशाला में पहुंचा कर गाय को नया जीवन प्रदान किया है।  उस बीमार गाय के लिए शांति देवी ने सारे इलाज का व शक्तिवर्धक खानपान की व्यवस्था का जिम्मा उठाया और कहा कि आपको यदि कही भी इस प्रकार की बीमार गाय मिले तो हमें जानकारी दे ताकि उस रोगग्रस्त गौ माता को समय रहते बचाया जा सके। शांति देवी गोदारा व भागीरथ जी गोदारा गायों की सेवा के लिए हमेशा तन मन धन से समर्पित भाव से तैयार रहते है औरो के लिए प्रेरणास्रोत बनकर गायो की सेवा के लिए प्रेरित करते है।