सिवाना(बाड़मेर) पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों व अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के तहत सिवाना व नोसरा पुलिस द्वारा की गयी संयुक्त कारवाई में स्थाई वारंटी विक्रमसिंह पुत्र भंवरसिंह जाति राजपूत निवासी देवन्दी को अवैध देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया।पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बाड़मेर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों व अवैध हथियारों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा नरपतसिंह व वृताधिकारी बालोतरा सुभाष चंद्र के निर्देशन में नोसरा पुलिस थाना का स्थाई वारंटी विक्रमसिंह को सिवाना पुलिस व नोसरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। पुलिस की संयुक्त टीम में नोसरा थाना जिला जालोर के हेड कांस्टेबल रूपसिंह, कांस्टेबल रिछपालसिंह ,गोपाराम व सायर खान के साथ सिवाना थाना अधिकारी दाऊद खान के निर्देशानुसार कांस्टेबल कुलदीपसिंह व कांस्टेबल पेपसिंह की संयुक्त टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के तहत सिवाना कस्बे में एक मकान में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी विक्रमसिंह की तलाशी लेने पर उसके कमर के पास डाली लोडेड देशी पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस मिले जिसको पुलिस द्वारा जब्त किया गया।
वही सिवाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी से अवैध देशी पिस्टल खरीदने के को लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है, वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपी विक्रमसिंह आले दर्जे का बदमाश व शातिर प्रवृत्ति का अपराधी है जिसके खिलाफ पूर्व में नकबजनी व मारपीट के 5 प्रकरण पुलिस थाने में दर्ज है।