Food

ताजा खबर

कल्ला राय मलोत राजपूत छात्रावास में श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन की बैठक आयोजित

युवा वर्ग  क्षत्रिय धर्म निभाएं : रेवन्तसिंह पाटोदा


राजपूत समाज के युवा 36 कौम को साथ लेकर चलें : हमीरसिंह भायल


 


सिवाना(बाड़मेर):सिवाना कस्बे के कल्ला राय मलोत राजपूत छात्रावास में श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन की बैठक आयोजित हुई । बैठक में श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन की स्थापना व उद्देश्यों की  बारे में जानकारी दी गई । फाउंडेशन के केंद्रीय समन्वयक रेवन्त सिंह पाटोदा ने फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यो की जानकारी देते हुए युवाओ को क्षत्रिय धर्म निभाने का आह्वान किया, साथ ही युवाओ को सही राह पर चलने की सिख दी ।



वही इस मौकेे पर सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने भी संबोधित करते हुए राजपूत समाज के लोगो को पूर्वजो की भांति भाईचारे के साथ रहते हुए 36 कौम  को साथ में लेकर चलने का आह्वान किया । बैठक में प्रधान प्रतिनिधि वीर सिंह सेला, जिला परिषद सदस्य सोहन सिंह पादरली,पूर्व पंस सदस्य भवानी सिंह मिठौड़ा, सरपंच भोपाल सिंह पादरू,पूर्व सरपंच जेठू सिंह तेलवाड़ा,गंगा सिंह कांखी सहित बैठक में सिवाना, समदडी, कल्याणपुर, बालोतरा, पादरू व सिणधरी क्षेत्र के राजपूत समाज के लोग मौजूद रहे।