Food

ताजा खबर

बासडा धनजी में शिक्षकों की मांग को लेकर छात्र-छात्राओ ने स्कुल पर जड़ा ताला 

 


 

शाइन टुडे@जालोर न्यूज़: जालोर जिले के के बासडा धनजी गांव के  राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षको की कमी को पुरा किया जाने व राजस्थान प्रदेश की सरकार द्वारा राज्य कर्मचारियों के किए जा रहे स्थानांतरण अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण मानते हुए आज स्कुली बच्चो व अभीभावको ने शिक्षा विभाग व राजस्थान सरकार के खिलाफ नारे बाजी व हडताल कर स्कुल के आगे धरने पर बैठ गये। 

बासड़ा धनजी स्कुल में प्रधानाचार्य अजीत कुमार के कार्यकाल में छात्रों की  शिक्षा बहुत सुधार देखने को मिला और स्कुल में साफ सफाई स्टाफ समय पर आना इत्यादि सुधार देखने को मिला।


वही अचानक स्थानान्तर को लेकर  बासड़ा धनजी स्कुल विधार्थीयो व  ग्रामीणो  ने आंदोलन करते हुए प्रधानाचार्य   अजित कुमार  को  वापस लगाने की मांग कर  रहे हैं।

वही जो स्टाफ की स्कुल में कमी है वो भी वापस स्कुल में जरूरी स्टाफ लगाये जाने की मांग किया है। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी टिकमाराम देवासी ने पांच दिन मे विद्यालय मे स्टाफ की कमी को पुरा करने के साथ आंदोलन समाप्त करने समझाइश की लेकिन  छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने जिला शिक्षा अधिकारी के आने के बाद ही आंदोलन खत्म करने बात पर अड़े रहे, इस मौके पर कानुन व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा।

अध्यापकों की कमी से छात्रों का भविष्य अंधेरे में है इस विद्यालय में 400 के करीब छात्र छात्राओं को पढ़ाने के लिए अब मात्र 6 अध्यापक हैं, वही  3 अध्यापक तो बीएलओ लगे हुए हैं जिस कारण विद्यालय में पढ़ाई नहीं हो पा रही है।