सात महीने से डॉक्टर का पद रिक्त, डॉक्टर लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने cm के नाम sdm को दिया ज्ञापन।
सिवाना के मोकलसर कस्बे में सात महीने से डॉक्टर का पद रिक्त,उग्र हुए ग्रामीण,डॉक्टर की मांग के लिए सिवाना एसडीएम के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन,बीसीएमओ ने नियुक्त किया अस्थाई डॉक्टर
सिवाना(बाड़मेर)सिवाना क्षेत्र के मोकलसर आदर्श प्राथमिक चिकित्सालय में पिछले सात माह से चिकित्सक नही होने पर बुधवार को आखिर मोकलसर क्षेत्र के लोगो का गुस्सा फूट गया।भारत साधु समाज के प्रदेश महामंत्री चेतन गिरी महाराज की अगुवाई मे मोकलसर,मायलावास , भागवा ,रमणिया ,मोतीसरा ,धीरा सहित दर्जनों गांवों के ग्रामीण सिवाना उपखंड अधिकारी के कार्यालय में उपस्थित होकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर जल्दी से जल्दी चिकित्सक की नियुक्ति की मांग की गई।
भाजपा युवा नेता प्रकाशसिंह बालावत ने कहा कि मोकलसर चिकित्सालय दर्जनों गांवों के लिए इलाज का एकमात्र चिकित्सालय है जहां प्रतिदिन एक दो डिलेवरी केस आते है।लेकिन डॉक्टर नही होने महिलाओ को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।ज्ञापन के बाद सिवाना उपखंड़ अधिकारी प्रमोद सीरवी एंव बाडमेर CMHO के मौखिक आदेश डॉक्टर नियुक्त किया गया।इस मौके पर मायलावास सरपंच घेवरचंद सुंदेशा,भागवा सरपंच प्रतिनिधि रामसिंह,मोकलसर उपसरपंच गोबरराम सुथार ,मोतीसरा उपसरपंच शैतानसिंह,मानसिंह बालावत,लालसिंह राजपुरोहित,तगसिंह बालावत ,अभिमन्यु सिंह राजपुरोहित ,सुजाराम भाटी ,गजेंद्र सुथार,महावीर जैन ,सुजाराम देवासी ,कस्तूराराम बावरी ,लाधाराम मेघवाल सहित सैकड़ों ग्रामीण ,जनप्रतिनिधि ,समाजसेवी और युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देने के बाद चिकित्सा विभाग आया हरकत में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दूरभाष पर सूचित करने पर सिवाना खंड चिकित्सा अधिकारी संजय शर्मा ने राखी के आयुष चिकित्सक को मुकेश कुमार पंवार को सोमवार से गुरुवार चार दिन और रमणिया चिकित्सा प्रभारी ललित शेखावत को शुक्रवार और शनिवार को मोकलसर चिकित्सालय पर सेवा देने हेतु किए आदेश दिए गए।