Food

ताजा खबर

सड़क पर खड़े बैल से टकराई बाईक, बाइक सवार हुए गंभीर घायल

सड़क पर खड़े बैल से टकराई बाईक, बाइक सवार हुए गंभीर घायल



सिवाना(बाड़मेर) नेशनल हाइवे 325 पर बिलेश्वर महादेव मंदिर के पास  मोकलसर की तरफ आ रहा बाईक सवार रूपाराम पुत्र करनाराम जाति देवासी निवासी जूना मोतीसरा सड़क पर खड़े बैल से टकरा गया जिससे बाइक सवार के बैल का सिंग गर्दन के लग जाने से वह पूरी तरह से चोटिल हो गया ओर काफी मात्रा में सड़क पर खून बह गया।हादसे सूचना पर आसपास के लोगो द्वारा घायल को मोकलसर के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया।सूचना पर मोकलसर पुलिस भी मौके पर पहुंसी एंव मौके ओर पड़ी क्षतिग्रस्त बाइक को हटाया गया।गौरतलब है कि मोकलसर के क्षेत्र में सड़कों पर बड़ी संख्या में आवारा पशु विचरण करते है जिससे आएदिन ऐसे हादसे हो रहे है।