Food

ताजा खबर

  पेट्रोफैक कंपनी की ओर चलाया स्वच्छता अभियान


  पेट्रोफैक कंपनी की ओर चलाया स्वच्छता अभियान



गुड़ामालानी(बाड़मेर): गुड़ामालानी क्षेत्र के आरजीटी में तेल खदान का काम करने वाली पेट्रोफैक कंपनी के  अधिकारीयों व वर्करों के द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत आरडीजी गेट से चौराया तक कई महिनों से जमा कचरा, गंदगी साफ-सफाई की गई। पेट्रोफैक कंपनी के अधिकारी गणराजन माखनतेरी यूएई ने बताया कि कंपनी की ओर से स्वच्छता अभियान के तहत सार्वजनिक स्थलों को चिंतित करके भी  साफ सफाई  करवाई जाएगी।



देश के प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर  कंपनी के अधिकारियों व वर्करों ने कचरे को डस्टबिन में डालकर  स्वच्छता अभियान की शपथ ली स्वच्छता अभियान में संजय कुमार, मोहमद इमरान, रणजीत बालकृष्ण, नीरज गुप्ता, डूंगराराम देवासी, भागीरथ कड़वासरा, हीराराम देवासी, गणेश देवासी, बाबूलाल देवासी सहित  स्वच्छता अभियान में भाग लिया।