राजस्व मंत्री हरीश चौधरी रविवार को सिवाना विधानसभा के दौरे पर रहेंगे।
सिवाना(बाड़मेर) राजस्व मंत्री हरीश चौधरी कल रविवार को सिवाना विधानसभा के दौरे पर रहेंगे, मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह करीब 10 बजे भाटा ग्राम पंचायत के नवनिर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन करेंगे, तत्पश्चात करीब 11 बजे इटवाया ग्राम पंचायत में नवनिर्मित पंचायत भवन व राजकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय के नव भवन के लिये शिलान्यास व भूमि पूजन करेंगे, वही उसके बाद 1 बजे पांऊ गांव में रामदेवजी मंदिर में मेघवाल समाज का प्रतिभावान सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे। वही मंत्री के साथ जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल , जिलाध्यक्ष फतेह खान एवं सिवाना विधानसभा के समस्त स्थानीय नेतागण व प्रशासनिक अधिकारी साथ रहेंगे ।