Food

ताजा खबर

किसान संघर्ष समिति भीयाड़ विद्युत समस्या को लेकर हुआ  लांम्बद

किसान संघर्ष समिति भीयाड़ विद्युत समस्या को लेकर हुआ  लांम्बद



रिपोर्ट: जेठूसिंह भाटी, शिव


शिव(बाड़मेर)शिव उपखंड के अधिशासी अभियन्ता विद्युत विभाग भीयाड़ के अधीन समस्त किसान काश्मीर, भिंयाड़, ऊंडू ,राजबेरा, मोखाब नागड़दा, पौशाल,के सभी किसान  रविवार को बिजली समस्या प्रताड़ित व परेशान होकर भिंयाड़  सहायक अभियंता भंवरलाल गोदारा की तानाशाही  से तंग आकर  एक रणनीति तय कर विधुत संबंधी समस्याओं को लेकर  किसान एकत्रित हुए।  किसानों ने सात सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी। जैसे वोल्टेज की कमी, स्थानीय अभियंता की तानाशाही, घरेलू बिजली 24 घंटे  नहीं मिलना, रीडिंग के अनुपात में बिल, प्रति माह रीडिंग लेने की व्यवस्था व समय पर उपभोक्ता को उपलब्ध करवाना, कृषि कनेक्शन की आठ घंटे विद्युत सप्लाई आदि समस्याओं को लेकर किसान लामबंद हुए और आगामी 6 नवंबर को अधिशाषी अभियंता कार्यालय भिंयाड़ का घेराव करके अनिश्चितकालीन धरने की बात तय की गई। इस बैठक में किसान नेता मूलाराम बैरड़, गजेन्द्र चौधरी, गोमाराम सारण, रावताराम राव, मोहन गोदारा, रेखाराम गोरसिया, मोटाराम, हनुमानराम मूढण, भारुराम लेघा सहित सैकड़ो किसान शामिल हुए।