Food

ताजा खबर

सुमित्रा जैन बनी बालोतरा नगरपरिषद की सभापति 

सुमित्रा जैन बनी बालोतरा नगरपरिषद की सभापति 


बालोतरा(बाड़मेर):बालोतरा  नगर परिषद चुनावों के आए नतीजों में भारतीय जनता पार्टी  प्रत्याशी सुमित्रा जैन 27 मत  प्राप्त कर सभापति बनी हैं। सुमित्रा जैन को कुल 27 मत मिले तो वही कांग्रेस की शांतिदेवी को 18 मत मिले। बालोतरा नगरपरिषद में कुल 45 वार्डो में से 25 बीजेपी, 16 कांग्रेस व 4 निर्दलीय पार्षद जीते है। चुनाव परिणम आने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर छा गई। सवेरे से ही सभापति चुनाव के मतदान को लेकर अपनी-अपनी पार्टियों के पार्षदों को मतदान केंद्र तक लाने  को लेकर व्यवस्थाएं देखने को मिली तो वही मतदान की प्रक्रिया शुरू होते ही बीजेपी के पार्षदों को सुरक्षा के बीच नगरपरिषद लाया गया। वही आज परिणाम के बाद नवनियुक्त सभापति को पुलिस की सुरक्षा में उनके आवास तक  पहुंचाया गया।