Food

ताजा खबर

ओवरटेक करने के चक्कर मे कार पलटी, कार में सवार सभी लोग सुरक्षित

ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में कार पलटी खा गई गनीमत रही कि कार में सवार किसी को व्यक्ति को कोई गंभीर चोट नहीं पहुंची, “जाको राखे साइयां मार सके ना कोई” कहावत सिद्ध  हुई।



सिवाना(बाड़मेर) सिवाना क्षेत्र के भागवा गांव से सिवाना की तरफ जा रही ऑल्टो कार ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में कार पलटी खा गई, गनीमत रही कि कार में सवार किसी को व्यक्ति को कोई गंभीर चोट नहीं पहुंची, कहते है “जाको राखे साइयां मार सके ना कोई” ऐसा कुछ आज लोगो को देखने को मिला जब कार ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर मे पलटी खा गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नही हुआ ओर समय रहते कार में बैठे सभी को लोगो को सुरक्षित बाहर निकाल दिया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।



वही जानकारी के अनुसार भागवा निवासी मांगूसिंह अपने परिवार के सदस्यों के साथ सिवाना की तरफ जा रहे थे। जहाँ मोकलसर हॉस्पिटल के आगे नेशनल हाईवे संख्या 325 पर ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर कार पलटी खा गई। कार के पलटी खाने की आवाज एंव गाड़ी के अंदर  महिलाओं की चिल्लाने की आवाज सुन कर आस-पड़ोस एंव हॉस्पिटल के अंदर से लोगो ने दौड़ कर कार के अंदर बैठे ड्राइवर एंव तीन महिलाओं के साथ एक वर्ष के छोटे बालक को बाहर निकाला। वह ग्रामीणों की मदद से कार को सीधा किया, इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद किसी के खरोंच तक नही आई।