धीरा में प्रेम सभा एंव प्रतिभा सम्मान समारोह कल,संत तुलछाराम महाराज का निकालेंगे भव्य वरघोडा
मोकलसर (सिवाना) राजपुरोहित समाज के धर्मगुरु एंव ब्रह्मधाम आसोतरा के गादीपति संत श्री तुलछाराम महाराज शनिवार सुबह 9 बजे धीरा गांव में राजपुरोहित समाज द्वारा आयोजित प्रेमसभा एंव प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लेंगे।
राजपुरोहित युवा कमेटी के तेजपालसिंह राजपुरोहित कानाणी ने बताया कि धीरा बस स्टैंड पर नन्नी मुन्नी बालिकाओ द्वारा गुरुमहाराज का सामैया लेकर प्रेमसभास्थल तक गुरु महाराज तुलछाराम जी महाराज का रथ पर भव्य वरघोडा निकाला जाएगा। उसके बाद संत तुलछाराम महाराज द्वारा प्रेमसभा एंव प्रतिभाओं का गुरुमहाराज के हाथों से सम्मान किया जाएगा।कार्यक्रम को लेकर राजपुरोहित समाज धीरा एंव युवा कमेटी द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली है।