सिवाना(बाड़मेर): विधानसभा क्षेत्र 138 में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित मतदाताओं के सत्यापन कार्यक्रम के तहत कार्य की अवहेलना करने वाले बीएलओ भवरलाल जेवलिया (अध्यापक पदस्थापन) राउप्रावि पादरड़ी कल्ला को निलंबित किया है। उक्त जानकारी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम प्रमोद सीरवी ने दी