Food

ताजा खबर

हज़रत सैय्यद सुल्तानशाह जीलानी रहमतुल्लाह अलैह का दन्ताला शरीफ  उर्स मुबारक़ बड़ी धूमधाम व अक़ीदत से मनाया

हज़रत सैय्यद सुल्तानशाह जीलानी रहमतुल्लाह अलैह का दन्ताला शरीफ  उर्स मुबारक़ बड़ी धूमधाम व अक़ीदत से मनाया गया।



सिवाना(बाड़मेर) सिवाना कस्बे से पांच किमी दूर अरावली की पहाडिय़ों में स्थित दंताला शरीफ दरगाह पर हजरत सैय्यद सुल्तानशाह जिलानी रहमतुल्ला अलैय का सालाना उर्स गुरुवार की रात बड़ी धूमधाम व अक़ीदत के साथ आयोजित हुआ। वही उर्स में दूर-दराज के कस्बों व शहरों तथा आसपास के गांवों में जायरीन का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। हजारों की संख्या में अकीदतमंदो ने दंताला वली रहमतुल्लाह अलैय की मजार पर नत मस्तक होकर फूल मालाएं व सिरणी चढ़ाकर अमनचैन व खुशहाली की दुआएं मांगी।



वही उर्स के मौके पर दरगाह शरीफ व उर्स प्रांगण को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया। साथ ही हाट बाजार, झूले, दुकानों पर लोगों ने जमकर खरीददारी करते हुए लुत्फ उठाया। 


इस मौके पर सिवाना उपखंड अधिकारी प्रमोद सीरवी ने कहा कि इस दंताला शरीफ की पवित्र भूमि पर उस गंगा जमुनी तहजीब की बहुत बड़ी मिसाल है सभी धर्मों के लोगों और अकीदत मंदो का दंताला शरीफ दरगाह पर आना यह धर्म का सार हैं, वही कहा कि भगवान ईश्वर अल्लाह का जो संदेश है उसमें सभी को भाई सारे के साथ रखता है। गंगा जमुनी तहजीब की जो परंपरा है इसको लेकर हम निरंतर चलते रहे तो एक मिसाल के तौर पर भारत देश विश्व में अपनी पहचान छोड़ेगा। 


वही उर्स मुबारक के मौके पर मुस्लिम युवा कमेटी सिवाना के बैनर तले गुरुवार को सिवाना से दोपहर दो बजे दन्ताला शरीफ दरगाह तक चादर शरीफ का जुलूस निकाला जाएगा उर्स के मौके पर गुरुवार को रात्रि में नमाज ए ईशा के बाद महफिल ए मिलाद का शानदार नात शरीफ का आयोजन हुआ जिसमें पीर-ए-तरीकत, रहबर-ए-शरीयत, शहज़ादा-ए-गौस-ए-आज़म पीर सैय्यद अहमदशाह जीलानी की मुक़्क़रीर-ए-खुशुशी व सदारत में खुशुशी नातखाँ बुलबुले बागे मदीना ज़नाब मोहम्मद इमरान रज़ा बरकाती व बुलबुले बागे मदीना ज़नाब मोइनुद्दीन जामी कादरी औऱ बुलबुले बागे मदीना ज़नाब हाज़ी मोहम्मद इस्माइल अकबरी ने नात शरीफ पेश की।


वही मिलाद शरीफ के बाद महफिल ए कव्वाली में हिंदुस्तान के मशहूर फनकार द्बारा कव्वाली का प्रोग्राम का आयोजन हुआ,  जिसमें रेडियो, टीवी वीसीडी सिंगर कव्वाल शाने आलम साबरी व पगड़ीबन्ध कव्वाल ज़नाब इरफ़ान जोधपुरी ने अपने कलाम पेश किया।  उर्स का आयोजन वक्फ बोर्ड के तत्वाधान में किया गया, साथ ही इस मौके पर सिवाना उपखंड अधिकारी प्रमोद सिरवी, तहसीलदार शंकरराम गर्ग, सिवाना थाना अधिकारी दाऊद खान सहित उलेमा व हजारों की संख्या में ज़ायरीन मौजूद रहे।वही उर्स में व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तेद रहा।