Food

ताजा खबर

बंद घर मे लगी आग, कीमती लकड़ी सहित सामान जलकर राख़





बंद पड़े घर मे अचानक लगी आग,आगजनी से कीमती लकड़ी सहित सामान जलकर खाक,

बालोतरा से लंबी दूरी तय कर आई अग्निशमन तब तक सबकुछ हुआ राख़


 

सिवाना(बाड़मेर):सिवाना क्षेत्र के मोकलसर कस्बे के मुख्य बाजार में गुरुवार शाम को बंद पड़े मिठाराम पुत्र सदाराम के मकान में अचानक आग लग गई।आग की लपटें एंव धुंए के गुब्बार देख  बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठे हो गए। आग का विकराल रूप देख कर ग्रामीणों ने अपने स्तर पर टेंकर लाकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग अंदर की तरफ होने से टेंकर का पाइप नही पहुंच पाया।


वही ग्रामीणों ने अपने स्तर पर टैंकर के ऊपर अलग-अलग मोटर लगा कर पानी का छिड़काव की कोशिश की गई लेकिन आग का विकराल रूप होने से आग पर पूरी तरह से काबू नही पाया गया।आगजनी की सूचना पर सिवाना एंव मोकसलर पुलिस भी मौके पहुँचकर ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया। 

वही पुलिस की सूचना पर बालोतरा से लंबी दूरी तय कर फायरब्रिगेड भी मौके पर पहुंसी लेकिन तब तक सबकुछ जलकर खाक हो गया था।बंद पड़े मकान के मालिक अन्य प्रदेश में रहते है।आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।वही पुलिस जांच में जुट गई है।