Food

ताजा खबर

स्वच्छता अभियान चलाकर गांव में की सफाई

स्वच्छता अभियान चलाकर गांव में की सफाई



शाइन टुडे@समदड़ी न्यूज:समदडी कस्बे की ग्राम पंचायत ढा़णी सांखला के राजस्व गांव रनियादेशीपुरा में सरपंच पोकरराम पटेल की अध्यक्षता में नें मंगलवार को गांव के विभिन्न स्थानो पर स्वस्थता स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामवासीयों के साथ मिलकर साफ सफाई की गई । सरकार द्वारा चलाया जा रहा प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत ग्रामीणों द्वारा प्लास्टिक पॉलीथिन थैलियों को इकट्ठा कर जलाया गया।  वही गांव के भैरुनाथ मंदिर, कुआ स्कूल, आंगनवाड़ी  सहित मुख्य स्थानों पर साफ सफाई  की गई। इस मौके पर दौलतसिंह, नैनसिंह, इंदरसिंह, घेवरराम सहित ग्रामीण मौजुद रहे।