Food

ताजा खबर

गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां जोरों पर, छात्र-छात्राओं में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर उत्साह

 

विद्यालयों में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस मानने को लेकर जोर शोर से तैयारियां की जा रही है, बच्चों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर सर्दी का मौसम होते हुए भी उत्साह देखने को मिल रहा है।




 


रिपोर्ट: राजेश भाटी, समदड़ी

 

शाइन टुडे@समदड़ी न्यूज़: समदड़ी क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जेठन्तरी गांव में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान,सामूहिक मार्च पास्ट, व्यायाम प्रदर्शन के साथ सांस्कृतिक सामूहिक नृत्य के कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां दी जायेगी, जिसको लेकर शारीरक शिक्षक अल्पना शर्मा सहित अध्यापक गण पिटी ,परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए है।


 

ग्रामीण क्षेत्र में भी आन बान और शान के साथ गणतंत्र दिवस मनाने को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी  गणतंत्र दिवस को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाये इसके लिये अध्यापक गणों द्वारा छात्र-छात्राओं को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां के लिए तैयार किया जा रहा है।