Food

ताजा खबर

पत्रकार ने रावणा राजपूत समाज पर की विवादित टिप्पणी, समाज के प्रदेश संगठन मंत्री ने थाने में दी रिपोर्ट।


  • पत्रकार ने रावणा राजपूत समाज पर की विवादित टिप्पणी, समाज के प्रदेश संगठन मंत्री ने थाने में दी रिपोर्ट।


 


 


 

शाइन टुडे@सिवाना न्यूज: सिवाना पुलिस थाने में रावणा राजपूत समाज के पर अभद्र टिप्पणी करने का वीडियो अपलोड को लेकर श्रीअखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान जयपुर के प्रदेश संगठन मंत्री तगसिंह सिणेर ने सीकर निवासी पत्रकार  रतनसिंह शेखावत के विरुद्ध सिवाना पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। 

रिपोर्ट में बताया कि सीकर निवासी पत्रकार रतनसिंह शेखावत ने अपने यूट्यूब चैनल व ब्लॉग पेज के माध्यम से सीकर के धोद किले को लेकर रावणा राजपूत समाज के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने का वीडियो अपलोड किया था। जिसको लेकर रावणा राजपूत के लोगो की भावनाएं आहत हुई जिस कारण  श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान जयपुर के प्रदेश संगठन मंत्री तगसिंह सिणेर ने सिवाना थाने में  रिपोर्ट लिखाकर बताया कि आरोपी रतनसिंह शेखावत के आपराधिक कृत्य से हमारे समाज की प्रतिष्ठा की ठेस पहुँची है।और समाज की बदनामी और मानहानि हुई है।तथा रतनसिंह शेखावत हमारे समाज के बारे में बेबुनियाद, मनगठत, मिथ्या घृणात्मक व कलंकित करने वाले शब्दावली का प्रयोग करते हुए लेख भी प्रकाशित करता है जिसको लेकर मामला दर्ज करवाकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। सिवाना थानाधिकारी दाऊद खान ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की।