Food

ताजा खबर

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मंहत नारायण गिरिजी महाराज ने की मुलाकात

 



शाइन टुडे न्यूज़ नेटवर्क


दिल्ली: दिल्ली 17, अकबर रोड पर स्थित निवास पर आज श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता पंचदशनाम जूना अखाड़ा, पीठाधीश ने माननीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से  मुलाकात की। मुलाकात के दौरान देश में उत्पन्न विभिन्न परिस्थितियों जैसे CAA, NRC को लेकर चर्चा कि।  साथ ही महाराज  ने देश मे  जवानों पर हो रहे अत्याचार पर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देेने की बात कही। वही महाराज ने हरिद्वार  कुम्भ मेले में आने का निमंत्रण दिया गया। जिसको लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा की मैं हरिद्वार कुम्भ मेले मे सन्त महात्माओं एवं मां गंगा आशीर्वाद लेने आऊंगा। साथ  महंत नारायण गिरि महाराज ने महाशिवरात्रि कि शुभकामनाएं दी, साथ भगवान दुधेश्वर का छप्पन भोग का प्रसाद एवं रूद्राक्ष कि माला पटका पहनाकर आशीर्वाद दिया गया।
इस अवसर साथ मे  दुधेश्वर मंदिरके मीडिया प्रभारी ,भाजपा नेता सिवाना  पिंटू सुथार,तेलवाडा. गाजियाबाद भाजपा के वरिष्ठ नेता वेद प्रकाश खादी वाले,राजस्थान से खेतसिंह खीची फालना भी मौजूद रहे।