Food

ताजा खबर

विद्यालय कम्प्यूटर कक्ष का लोकार्पण कल   

विद्यालय कम्प्यूटर कक्ष का लोकार्पण 23 फरवरी को 



शाइन टुडे न्यूज़ नेटवर्क


सिवाना:  कस्बे के विद्या भारती विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में  कम्प्यूटर कक्ष व कक्षा कक्षो  का लोकार्पण , स्मारिका विमोचन व अभिभावक सम्मेलन आज दोपहर 1. 00 बजे  नृत्यगोपालराम महाराज के पावन  सान्निध्य व कर कमलों द्वारा होगा ।
प्रधानाचार्य अजयसिंह परमार ।के बताया कि रामदेव नगर समदडी रोड़ स्थित विद्यालय प्रागण में आयोजित कार्य्रकम के मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री  कैलाश चौधरी ,   अध्यक्षता हमीरसिंह भायल विधायक सिवाणा व विशिष्ठ अतिथि भामाशाह व समाज सेवी अशोक कुमार  रांका , संघवी अशोक कुमार भंसाली , मोहनलाल ललवाणी , सुरेश कुमार कानूनगों व महेंद्र कुमार छाजेड़  होंगे ।