Food

ताजा खबर

सिवाना कस्बे में पेयजल व्यवस्था को सूचारू एवं पुख्ता प्रबंध को लेकर जलदाय विभाग हुआ सख्त 

सिवाना कस्बे में पेयजल व्यवस्था को सूचारू एवं पुख्ता प्रबंध को लेकर जलदाय विभाग हुआ सख्त 

 


 

शाइन टुडे@सिवाना न्यूज़: पानी की समस्या को लेकर सहायक अभियंता जन स्वा. अभि. विभाग उपखंड सिवाना के सहायक अभियंता जगदीशसिंह राजपुरोहित ने आगामी गर्मी को देखते हुए  सिवाना कस्बे में पेयजल व्यवस्था कि सूचारू एवं पुख्ता प्रबंध हेतु जलदाय विभाग द्वारा फरवरी से मार्च महीनों में विशेष अभियान चलाया जायेगा, जिसको लेकर सहायक अभियंता जन स्वा. अभि. विभाग उपखंड सिवाना के सहायक अभियंता जगदीशसिंह राजपुरोहित ने आदेश जारी कर बताया कि शहर के विभिन्न मौहल्लों में विभागीय कर्मचारीयों एनजीयो इत्यादी के माध्यम से जल कनेक्शन पर टोटी ,वाल्य अनिवार्य रूप से लगाने हेतु आग्रह किया जावेगा ,अन्यथा जल संबध विच्छेद कि कार्यवाही की जायेगी ।

 

वही विभिन्न श्रेणी के जल उपभोक्ताओं से बकाया जल राजस्व वसूली करने हेतु डोर टू डोर विभागीय टीम को भेजा जावेगा । मेकेनिकल ,इलेक्ट्रेकल उपकरणे को सर्विस कनेक्शन पर सीधा लगाकर पानी खीचते हुए पकडे । जाने पर पहली बार में 1100 रू . वसूली व मोटर जब्त करने कि कार्यवाही कि जायेगी । दुसरी बार पकड़े जाने पर घरेलू उपभोक्ताओं से 2200रू . य औधौगिक अघरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं द्वारा सर्विस कनेक्शन से सीधे मोटर लगाकर पानी खींचते हुए पकड़े जाने पर 4400रू , पेनल्टी , सिक्युरिटि राशि जब्त करने व जल संबंध विच्छेद कि कार्यवाही कि जायेगी ।

 

वही मुख्य वितरण पाईप लाईन पर जल कनेक्शन किया हुआ पाए जाने पर 1100रू  व 30000 लीटर प्रतिमाह जल उपभोग मानते हुए पांच गुना राशि वसूली कि जावेगी । वही कहा कि जिनके सर्विस कनेक्शन नाले नाली में है उपभोक्ता अपने खर्च पर सर्विस कनेक्शन सही करावे व सर्विस लाईन  जल संबंध से व्यर्थ पानी बहता हुआ पाया जाने पर जल संबंध विच्छेद कि कार्यवाही कि जावेगी । साथ ही इस  संबंध में सिवाना शहर के सरकारी गैर सरकारी समस्त उपभोक्ताओं से अपील कर बकाया राशि जमा करवाने की बात कही,  बकाया राशि जमा ना करने पर जल संबंध विच्चेद किया जायेगा।