Food

ताजा खबर

जरूरतमंद व दिहाड़ी मजदूर  परिवारों को  खाद्यान सामग्री  उपलब्ध करवाएगा प्रशासन

 



जरूरतमंद व दिहाड़ी मजदूर  परिवारों को  खाद्यान सामग्री  उपलब्ध करवाएगा प्रशासन

 


  • सिवाना उपखंड प्रशासन ने आम सूचना जारी कर बताया कि सिवाना क्षेत्र के रहने वाले जरूरतमंद व दिहाड़ी मजदूरी करने वाले परिवारों को खाद्यान्न सामग्री की आवश्यकता होने पर प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं जिसके लिए प्रशासन ने नियंत्रण कक्ष बना रखे हैं।



 

सिवाना(बाड़मेर): विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया जा चुका है । राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण ( Covid - 19) की प्रभावी रोकथाम को मध्यनजर रखते हुए 15 अप्रेल तक लॉकडाऊन किया गया है । ऐसी विकट परिस्थिति में आमजन यथा दिहाड़ी मजदूरी करने वाले परिवारों में खाद्यान सामग्री की समस्या उत्पन्न हो सकती है । ऐसी समस्या के निराकरण हेतु सरकार द्वारा भामाशाहों के सहयोग से खाद्यान सामग्री उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की है । 


फ़ाइल फ़ोटो

 

किसी जरूरतमंद परिवार को खाद्यान सामग्री की आवश्यकता है तो नियन्त्रण कक्ष में फोन करें, जिससे जरूरतमंद परिवार को खाद्यान सामग्री उपलब्ध कराई जा सके । 

 

1 . उपखण्ड कार्यालय सिवाना - 02902 -230207 

2 . पंचायत समिति सिवाना - 02902 - 230603 

3 . पंचायत समिति समदडी - 02900 - 276310 

4 . तहसीलदार समदडी - 02900 - 276215 

5 . तहसीलदार सिवाना - 02901 - 230613

 

 

_______________________