Food

ताजा खबर

ABMSSS ट्रस्ट बालोतरा इकाई ने CM सहायता कोष  में 21हजार रुपये जमा करवाये।

ABMSSS ट्रस्ट बालोतरा इकाई ने CM सहायता कोष  में 21हजार रुपये जमा करवाये।

 


 

बालोतरा(बाड़मेर): बालोतरा अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट (राजि.) बालोतरा इकाई द्वारा राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष  में  21,000/-  इक्कीस हजार रुपये नगद उपखंड अधिकारी रोहित कुमार के मार्फ़त जमा करवाये।


 

ट्रस्टी लुकमान खां पेंटर ने बताया कि मोयला  मुस्लिम समाज द्वारा संचालित ट्रस्ट पिछले कई वर्षों से समाज सेवा में कार्य कर रहा है। यह ट्रस्ट नि:शुल्क कोचिंग, प्रतिभा समान समारोह, जरूरतमन्दो को आवश्यक स्थितियो में भी मदद करता है कोरोना वायरस (कोविड 19) महामारी में जरूरतमंद को सहयोग हेतु ट्रस्ट ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री कोविड-19 रिलीफ फण्ड में अनुदान राशि सुपुर्द की है। इस अवसर पर ट्रस्टी नसीर खा मुंगडा, बाबू खा बालोतरा , A E N जमालुद्दीन जी, रोशन खा, अयूब खान, बालोतरा भी उपस्थित थे।