Food

ताजा खबर

मुख्यमंत्री की मार्मिक अपील "कोई भूखा ना सोए" से प्रेरित हुए भामाशाह





 

 

लॉकडाउन-2 चरण में, भामाशाह का बढ़चढ़ कर सहयोग

 

मुख्यमंत्री की मार्मिक अपील "कोई भूखा ना सोए" से प्रेरित हुए भामाशाह

 


 

समदड़ी(बाड़मेर):विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण महामारी के आपातकाल में देशभर में लागू लॉकडाउन के द्वितीय चरण में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भामाशाहों से मार्मिक अपील "कोई भूखा ना सोए प्रदेश में" एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की मुहिम अंतिम छोर पर बसे गाँव ढाणी के जरूरतमंदों तक राहत के तौर पर पहुँचे खाद्य सामग्री की मुहिम से जुड़कर बाड़मेर जिले के समदड़ी क्षेत्र के अजीत गांव के भामाशाह जीवराज, मदनलाल, भरतकुमार बेटा पोता बच्छराज रामाजी कातरेला बेंगलोर द्वारा अजीत सहित आसपास के ग्रामीण आंचलों में खाद्य सामग्री के 150 किट सहित बेजुबान पशु पक्षियों के लिए चारा, दाना, पानी जनहित में समदड़ी पंचायत समिति मुख्यालय पर उप्लब्ध करवाकर भामाशाह परिवार के प्रतिनिधि के तौर पर कांग्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत, अजीत पूर्व सरपंच अनिल राठौड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग को मध्यनजर रखते हुए तहसीलदार राकेश जैन, बीडीओ राम अवतार शर्मा, नायाब तहसीलदार भंवरलाल मीणा, ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी दीपाराम चौधरी के मार्गदर्शन में लॉकडाउन से प्रभावित गांव ढाणी में बसे गरीब, असहाय वर्ग सहित जरूरतमन्दों तक पहुँचाने का जिम्मा उठाया।

 


इस दौरान कांग्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकमसिंह अजीत ने कहा कि कोविड19 आपातकाल से राजस्थान सतर्क है यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट लॉकडाउन के द्वितीय चरण में नियमित समीक्षा कर प्रत्येक गांव ढाणी के परिवारों तक गेंहू व घरेलू गैस की आपूर्ति सुनिश्चित कर रहे हैं साथ ही मुख्यमंत्री की मुहिम "कोई भूखा ना सोए" से जुड़कर भामाशाह परिवार आपातकाल में गरीब, असहाय, जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाकर अनुकरणीय योगदान कर रहे हैं जो कि साधुवाद के पात्र हैं।

 

 


 


  • तहसीलादर राकेश जैन ने कहा कि कोरोना संक्रमण महामारी के बचाव के लिए सरकार की एडवाइजरी घर पर रहे सुरक्षित रहें की सुनिश्चिता में भामाशाहों का योगदान सराहनीय है गरीब असहाय जरूरतमंद परिवारों को चाय, शक्कर, तेल, मिर्च मसाला सहित आवश्यक खाद्य सामग्री सहजता से घर पर उपलब्ध करवाई जा रही हैं जिससे लॉकडाउन की भी पूर्ण पालन हो रही हैं।


 


  • पंचायत समिति के विकास अधिकारी रामअवतार शर्मा ने कहा कि महामारी के इस विकट आपदा व लॉकडाउन में भामाशाह परिवार द्वारा मरुधरा मातृभूमि से लगाव रखते हुए बढ़चढ़ कर जरूरतमंद परिवारों के लिए खाद्य सामग्री सहित भीषण गर्मी में बेजुबान पशु पक्षियों के लिए चारा, दाना, पानी की समुचित व्यवस्था के लिए आगे आना वाकई प्रेरणादायक हैं जिससे क्षैत्र में अच्छा संदेश जाएगा।


इस अवसर पर ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी दीपाराम चौधरी, पंचायत प्रसार अधिकारी ओम प्रकाश सोनी, सुरेश व्यास, पंचायत कार्मिक पोकरराम गहलोत, मुकेश राजपुरोहित, अजरुद्दीन, समाजसेवी पेमाराम सुथार, अनोपाराम मेघवाल पटवारी दिनेश कुमार उपस्थित थे।