Food

ताजा खबर

जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने किया जिले से लगने वाली चेक पोस्टों का औचक निरीक्षण

 

 

जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने किया जिले से लगने वाली चेक पोस्टों का औचक निरीक्षण।

 


 

 

सिवाना(बाड़मेर):विश्वव्यापी फैली कोरोना वायरस की महामारी कोविड-19 के संक्रमण को रोकने व बचाव को लेकर  आज रविवार को सिवाना उपखंड में जालोर सीमा पर स्थित काठाडी, खंडप व मजल चैक पोस्ट पर बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा व जिला पुलिस अधिक्षक आनन्द शर्मा ने चेक पोस्ट का जायजा लिया। 

 


 

जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने उपखंड प्रशासन एंव पुलिस प्रशासन को हर समय बाहर से आने वाले प्रत्येक नागरिक पर कड़ी से कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए । साथ ही राज्य सरकार द्वारा प्रवासी राजस्थानी श्रमिको को घर लाने के निर्देशों के तहत बाहरी राज्यों से आने वाले प्रत्येक नागरिक पर हर समय सावधानी पूर्वक निगरानी रखने , स्क्रेनिंग की पुख्ता व्यवस्था , स्वास्थ्य विभाग की टीम को हर समय अलर्ट रहने एंव बाहरी व्यक्तियों को होम आइसोलेशन करने की पूर्ण व्यवस्था के निर्देश दिए । 

 



 

इस दोरान जिला पुलिस अधिक्षक आनन्द शर्मा , उपखंड अधिकारी सिवाना प्रमोद सिरवी , विकास अधिकारी सिवाना लक्ष्मणसिंह सांदू , सिवाना थाना अधिकारी दाउद खां, मोकलसर चोकी प्रभारी गोविन्द राम भील, चिकित्सा अधिकारी ललित शेखावत, ग्राम विकास अधिकारी महेन्द्रसिंह पंवार सहित सिवाना उपखंड अधिकारी एंव कर्मचारी मोजूद रहे। 

 

______

 

सिणधरी उपखंड  क्षेत्र से लगने वाली जिले की सीमाओं पर बनाई चेक पोस्टों का औचक निरीक्षण।

 

 


 



जिला कलेक्टर विश्राम मीणा व जिला पुलिस अधिक्षक आनन्द शर्मा ने सिणधरी उपखंड  क्षेत्र से लगने वाली जिले सीमाओं पर कोराना को लेकर बनाई चेक पोस्टों का औचक निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने चेक पोस्ट पर तैनात कार्मिकों से लिया फीडबैक लिया। वही जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कार्मिकों को सख्त हिदायत दी कि अनावश्यक रूप से कोई घूमना पाया जाता है तो उसके खिलाफ प्रशासन सख्त कार्य करें।

 


 

वही सिणधरी क्षेत्र के  निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर विश्राम मीणा जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, के साथ उपखंड अधिकारी कंचन राठौड़, तहसीलदार ममता लहुआ, सिणधरी थाना अधिकारी जेठाराम जयपाल भी साथ रहे।




निरीक्षण पर आए जिला कलेक्टर को पूर्व जिला परिषद सदस्य हिमताराम सैन करीब 1 माह पूर्व सड़क हादसे में खेतिहर मजदूरों की हुई मौत पर जल्द मुआवजा दिलवाने की मांग की, जिस पर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने जल्द मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया।