Food

ताजा खबर

आनंदपाल प्रकरण में सीबीआई द्वारा दी गयी चार्जशीट को वापिस लेने की मांग

 


 


 


आनंदपाल प्रकरण में सीबीआई द्वारा चार्जशीट को वापिस लेने की मांग


 




  • राजपूत-रावणा राजपूत संघर्ष समिति ने काले मास्क पहनकर व समझौते पत्र की प्रतियां जलाकर , नारे लगाकर जताया विरोध,राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपकर न्याय दिलाने की मांग की।


 


सिवाना(बाड़मेर): सिवाना कस्बे में आज राजपूत-रावणा राजपूत संघर्ष समिति की ओर से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपकर आंनदपालसिंह एनकाउंटर में कुछ दिनों पहले सीबीआई ने चार्जशीट पेश करके राजपूत -रावणा राजपूत समाज के 24 शीर्ष नेताओं को दौषी बताया जिसको लेकर संघर्ष समिति ने 17 जुलाई को धोखा दिवस में रूप में मनाने व तत्कालीन सरकार के प्रतिनिधियों व संघर्ष समिति के सदस्यों के बीच हुए समझौते पत्र की प्रतियां फाड़कर जलाने का निर्णय लेकर आज 17 जुलाई को पूरे प्रदेश में तहसील, उपखण्ड, जिला मुख्यालयों पर राज्यपाल को ज्ञापन सौपने का निर्णय हुआ, जिसको लेकर राजपूत-रावणा राजपूत संघर्ष समिति सिवाना के बैनर तले राज्यपाल के नाम तहसीलदार शंकरराम गर्ग को ज्ञापन सौपकर बताया कि आनंदपाल एनकाउंटर संदिग्ध परिस्थितियों के साथ हुआ था और तत्कालीन राज्य सरकार प्रतिनिधिमंडल व संघर्ष समिति के मध्य 18 जुलाई जुलाई 2017 को हुए समझौते पत्र में एफआईआर संख्या 190/17 थाना रतनगढ़ व एफआईआर संख्या 238/17 पुलिस थाना अशोकनगर से सम्बंधित प्रकरणों की जांच सीबीआई से करवाने की सहमति बनी थी। परन्तु तत्कालीन सरकार ने किन्ही कारणो से उक्त समझौते परे जाकर राजपूत व रावणा राजपूत समाज के शीर्ष 24 प्रतिष्ठित सामाजिक नेताओ पर एफआईआर संख्या 115/17 थाना जसवंतगढ़ जिला नागौर की जांच सीबीआई से करवाकर समाज के प्रतिष्ठित लोगो के खिलाफ झूठी एवं आधारहीन चार्जशीट पेश करवा दी। उक्त चार्जशीट में पेश किए गए मुकदमे में राज्य या केंद्र स्तर पर हर सम्भव कानूनी प्रक्रिया के तहत वापिस लेकर सभ्य व बेगुनाह लोगो के साथ न्याय की मांग की।



 


समझौते पत्र की प्रतियां जलाई : 


सिवाना कस्बे में तहसील कार्यालय के आगे आज राजपूत-रावणा राजपूत संघर्ष समिति सिवाना के पदाधिकारियों व सदस्यों व समाज के युवाओं ने समझौते पत्र की प्रतियां फाड़कर, जलाकर विरोध जताया, साथ ही तत्कालीन राज्य सरकार व केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करके युवाओं ने रोष प्रकट किया।


 


काले मास्क पहनकर दिया ज्ञापन:


राजपूत-रावणा राजपूत संघर्ष समिति द्वारा आज शुक्रवार को 17 जुलाई को धोखा व काला दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया था जिसको लेकर काले मास्क पहनकर विरोध दर्ज करवाया।



वही इस मौके पर रावणा राजपूत समाज के युवा प्रदेशाध्यक्ष पहाड़सिंह कुण्डल, प्रताप युवा शक्ति अध्यक्ष गणपतसिंह गोलियां, रावणा राजपूत समाज के प्रदेश संगठन मंत्री तगसिंह सिणेर, शिव सेना के दलपतसिंह खाखरलाई, धर्मेंद्रसिंह मवड़ी, उत्तमसिंह कुण्डल,उद्यमसिंह चौहान, पृथ्वीसिंह झाला, सवाईसिंह पादरड़ी, उत्तमसिंह सोढा, जोगसिंह खिंची, अर्जुनसिंह गोलियां,छैलसिंह परिहार आदि ने ज्ञापन सौपा।


_____________________________________________