Food

ताजा खबर

हैंड ब्रिक खोलने पर रहवासीय घर में जाकर पत्थरों से भरा ट्रक पलटा

हैंड ब्रिक खोलने पर रहवासीय घर में जाकर पत्थरों से भरा ट्रक पलटा







सिवाना(बाड़मेर): सिवाना क्षेत्र के लुदराड़ा गांव में साइड को लेकर मंगलवार रात्रि को एक ट्रक चालक एवं डंपर चालक के बीच कहासुनी हो गई । बोल - चाल के बाद डंपर चालक ने ट्रक के हैंड ब्रेक खोल दिए । इससे ट्रक एक रहवासीय मकान के पास जाकर पलट गया । गनीमत रही की इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लुदराड़ा रेलवे फाटक के पास मोकलसर के तरफ जा रही ढलान में एक पत्थरों से भरा ट्रक खड़ा था। इसी बीच बजरी खाली कर आ रहे डंपर चालक की ट्रक चालक से बोलचाल हो गई तथा डंपर चालक ने ट्रक के हैंड ब्रेक खोल दिए ।

 ट्रक फाटक के पास अमराराम लुंकड़ के रहवासी मकान समीप पलट गया । गनीमत रही कि असंतुलित ट्रक के पलटते समय पास में कोई नहीं था अन्यथा हादसा हो जाता । वही गाड़ी पलटी के बाद डंपर ड्राइवर गाड़ी सहित फरार हो गया । जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया है । जानकारी के अनुसार नशे में धुत ट्रक चालक ने इस हादसे से पहले अपनी ट्रक से विद्युत पोल को भी टक्कर मारी थी । इससे विद्युत पोल टूटकर पास में खड़ी कार पर गिर गया । 
इससे कार भी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई । आस - पड़ोस की सूचना पर सिवाना पुलिस भी मौके पर पहुंची एवं घटना स्थल का मौका मुआयना किया गया । घटना के संबंध में बुधवार को सिवाना थाने में ट्रक ड्राइवर की तरफ से 279, 323, 427 धारा के तहत मुकदमा दर्ज कराया, वहीं मामले को लेकर सिवाना पुलिस द्वारा डंपर व ड्राइवर की तलाश की जा रही है।