Food

ताजा खबर

ग्राम पंचायत ने मोकलसर के जनसहयोग का जताया आभार

ग्राम पंचायत ने मोकलसर के जनसहयोग का जताया आभार


रतिफ़ खान/मोकलसर - सिवाना उपखंड के सबसे बड़े क्षेत्र मोकलसर गांव में पीने योग्य पानी की दीर्घकालिक से समस्या हो रही थी l ग्राम पंचायत और ग्रामीणों की मांग पर जलदाय विभाग ने महादेव मंदिर के पास ट्यूबवेल का कार्य प्रारम्भ किया गया था l संयोगवंश 700 फिट गहराई तक जाने के बाद भी पेयजल की सफलता नहीं मिली l पेयजल की आपूर्ति के लिए ग्राम पंचायत ने ग्रामीणों से जनसहयोग की की मांग की l ग्रामीणों ने अपनी इच्छा अनुसार ज़न सहयोग से महादेव के चरणों में दूसरे ट्यूबवेल का कार्य प्रारंभ गया l देखते ही देखते सोमवार को मात्र 400 फिट की गहराई पर पेयजल की बहती धार धरा पर देखने को जैसे ही मिली  और आसपास खड़े ग्रामीणों के चेहरे पर मुस्कान लौट आईl इस ट्यूबवेल से गांव की पेयजल की समस्या का समाधान होगा l पानी का  ग्रामीणों द्वारा किए गए जन सहयोग का ग्राम पंचायत  मोकलसर सरपंच घेवर चंद सैन, ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र सिंह पंवार, उप सरपंच ठाकुर वीरेंद्र सिंह जी,ओर समस्त वार्ड पंचो ने जन सहयोग करने वाले भामाशाहों का आभार जताया इस मौके पर आज सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।