Food

ताजा खबर

मोकलसर कस्बे के वार्ड संख्या 13 में कई दिनों से जलापूर्ति ठप

मोकलसर कस्बे के वार्ड संख्या 13 में कई दिनों से जलापूर्ति ठप 

रतिफ खान 
मोकलसर(बाड़मेर):मोकलसर के वार्ड संख्या 13 इंदिरा कॉलोनी मैं 12 दिनों से जलापूर्ति बन्द है पूर्व क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री लाल चंद राणावत, वार्ड पंच मादाराम  और वार्ड के स्थानीय लोगों द्वारा संबंधित विभाग में संपर्क करने पर उनका जवाब मिल रहा है कि दोनों पंप खराब है तथा एक पंप जल गया है ठीक करवाने में दस  दिन लग जाते हैं इस पानी की टंकी से सैकड़ों परिवार व पशु पक्षियों को पीने का पानी मिलता है।
टंकी में पानी बंद होने से  स्थानीय लोग बहुत परेशान है रहे है  वही पशु पक्षी प्यासे मर  रह रहे हैं और लोगों को मजबूरन टैंकर से पानी डलवाना पड़ रहा है क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री लाल चंद राणावत ने उप खंड अधिकारी को पत्र लिखकर वार्ड 13  में  पानी की समस्या का शीघ्र निस्तारण करवाने का निवेदन किया