Food

ताजा खबर

चामुंडा क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता का हुआ समापन, बालोतरा ने ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

मोकलसर के चामुंडा क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता का समापन, बालोतरा ने ट्रॉफी पर जमाया कब्जा


मोकलसर/रतिफ खान

मोकलसर: मोकलसर के रामदान हुंडिया उमावि खेल मैदान में चामुंडा क्रिकेट क्लब द्वारा चल रही पांच दिवसीय  क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ।प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मैच नरसा इलेवन मोकलसर एंव बालोतरा ओम इलेवन के बीच हुआ।बालोतरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया एंव निर्धारित 15 ओवर में बालोतरा के सलामी बल्लेबाज अलाउद्दीन द्वारा धाकड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 28 बॉल में 78 रन के बदौलत टीम ने 149 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।लक्ष्य का पीछा करती हुई नरसा इलेवन मोकलसर की टीम 15 ओवर में 138 पर ही ढेर हो गई। बालोतरा की टीम ने 11 रन से मैच जीतकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया वही मोकलसर की टीम उपविजेता रही।

सिवाना के पूर्व प्रधान ओमाराम मेघवाल,मोकलसर उपसरपंच वीरेंद्र सिंह बालावत सहित भामाशाहों की हाथों से विजेता टीम को इक्कीस हजार नकद एंव उप विजेता टीम को ग्यारह हजार नकद एंव ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

वही अल्लाउद्दीन को मैन ऑफ द सीरीज,अभयसिंह इंदा को बेस्ट बल्लेबाज,महेन्द्र प्रजापत को बेस्ट बॉलर एंव गोविंद गोस्वामी को बेस्ट फील्डर ट्रॉफी से नवाजा गया। खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए पूर्व प्रधान मेघवाल ने कहा कि हमे हार से निराश नही होकर इससे सबक लेकर हमे आगे बढ़ना है। हार और जीत जीवन के दो पहलू है।खेल को हमेशा मैत्रीपूर्ण भावना से ही खेलना है। 

मोकलसर उपसरपंच बालावत ने भी खिलाड़ियों को सम्बोधित किया।इससे पूर्व आयोजन कमेटी द्वारा अतिथियों एंव भामाशाहो का माला एंव साफा पहनाकर बहुमान किया गया।इस मौके पर नरेन्द्रसिंह सिसोदिया,तगसिंह बालावत,यूथ कांग्रेस लोकसभा महासचिव अभिमन्यु सिंह राजपुरोहित,भागीरथ कुमार,किशन बावरी,सेन्टुसिंह,मिठूसिंह बालावत,हेमाराम प्रजापत,कस्तूराम बावरी,लालाराम भाटी,भगाराम प्रजापत,बलदेवसिंह बालावत,अमीचंद घांची, लालचंद राणावत,पीराराम चौहान,चेतन मेवाड़ा,अमराराम बारड,भरत कुमार,सूरजपाल सिंह,मादा राम,ललित जीनगर,पप्पू बारड,फुलेश भाटी सहित ग्रामीण मौजूद थे।