Food

ताजा खबर

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जन्म जयंती


संचार क्रांति के जनक थे राजीव गांधी: मुकनसिंह  राजपुरोहित

सिवाना: भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जन्म जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई बैठक में उपस्थित सभी सदस्य ,ने राजीव जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर प्रधान मुकनसिंह   राजपुरोहित ने कहा कि राजीव गांधी दूरसंचार क्रांति के जनक थे आज कंप्यूटर मोबाइल लैपटॉप व अन्य संचार क्रांति लाने का श्रेय राजीव जी को है वह आधुनिक देश निर्माण की ओर बढ़ रहे थे प्रधान राजपुरोहित ने कहा कि राजीव जी को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब उनके आदर्शों को मानते हुए सपनों को पूरा करेंगे पूर्व विधायक मोटाराम मेघवाल ने कहा कि राजीव गांधी युवा शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए 18 वर्ष के युवाओं को मतदान हेतु अधिकार दिलवाया तथा युवाओं को आगे बढ़ाने की ललक उनमें थी तथा आज घर-घर मोबाइल कंप्यूटर और लैपटॉप की देन राजीव जी की है ब्लॉक कांग्रेस महासचिव जाकिर हुसैन ने कहा कि राजीव गांधी को युगो युगो तक याद किया जाएगा आजादी के समय देश में सोई नहीं बनती थी कांग्रेस सरकार ने शिक्षा चिकित्सा शिक्षा सर के बांध परिवहन तथा हर क्षेत्र में विकास किया है वह कांग्रेस की देन है आज भाजपा के शासन में विकास का नाम गायब हो गया है सरकार की नोटबंदी और जीएसटी के कारण महंगाई बेरोजगारी चरम सीमा पर है जिससे आमजन त्रस्त है परेशान हैं इसीलिए सभी से निवेदन है कि कांग्रेस की नीतियों और सिद्धांतों तथा यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जनहित की योजनाओं की जानकारी घर घर पहुंचा कर कांग्रे संगठन को मजबूत बनाने के लिए जुड़ जाएं बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मदन पुरी गोस्वामी ने भी संबोधित किया ब्लॉक अध्यक्ष  पूनमचंद रामदेव ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष छगनलाल मेघवाल, भगाराम, नवाराम मेघवाल, मेला राम राजू , एनएसयूआई के छात्र नेता चिंटू देवासी जलाराम, कमलेश माली, उत्तम सिंह राजपुरोहित, सरवन बिश्नोई, सुरेश बिश्नोई दीपाराम देवासी, सतीश सोलंकी, पचायत समिति सदस्य  नरपत माली दीपाराम माली सहित छात्र नेता उपस्थित थे।